Tuesday, October 30, 2012

29 OCT 2012: LATEST NEWS ABOUT RCM

29 OCT 2012: LATEST NEWS ABOUT RCM

सर्वर मिलतें ही चालू होगी आरसीएम

Courtesy: Dainik Lokjeevan, Bhilwara – 29 October 2012

भीलवाड़ा। लगभग एक साल पहले चिटफण्ड कम्पनी मानते हुए पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही के बाद से बन्द पड़ी आरसीएम कम्पनी जल्द ही गाईड लाईन के अनुसार चालू होगी। बस इंतजार है कंपनी को सर्वर मिलने का।

आर.सी.एम. के संचालक त्रिलोक चंद छाबड़ा ने बताया कि चित्तौड़ रोड़ स्थित आरसीएम कम्पनी सरकार द्वारा गाईड लाईन दिये जाने के बाद फिर से जल्द ही चालू हो जायेगी। कम्पनी में साफ सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है।

छाबड़ा ने बताया की पुलिस कार्यवाही के दौरान सीज किया गया सर्वर अभी नहीं मिल पाया है। कंपनी ने जांच के लिए एफएसएल भेजे गए सर्वर को हांसिल करने के लिए प्रयास शुरू कर दिये गये है। कोर्ट ने भी सर्वर देने के आदेश दे दिये है। संभावना यह है कि जल्द ही सर्वर मिल जायेगा और इसी के साथ कंपनी नई गाईड लाईन के आधार पर फिर से शुरू हो जायेगी। कंपनी के 1 करोड़ 31 लाख सदस्यों को कंपनी के चालू होने की घड़ी का बेशब्री से इंतजार है।
आरसीएम के बन्द होने से कंपनी के साथ साथ भीलवाड़ा को भी बड़ा आर्थिक झटका लगा है। शहर में जमीनों की कीमतें जमीन पर आ गई और कई भू माफिया और बिल्डर की आर्थिक स्थिति काफी गड़बड़ा गई है अब यह माना जा रहा है कि अगले छ: माह में शहर की आर्थिक स्थिति फिर सुधरने लगेगी।




DISTRICT BUNDI, RAJASTHAN ME BIKE RALLY KI SHURUWAT ME