
ईलाहाबाद आरसीएम साथियों को संबोधित करते हुये Shivam Dubey जी (26 अक्तूबर 2012) Ajay Rana Mumbai और Rajan Bilga दोनों भाइयों के प्यार,समर्पण,जज्बे को सलाम…..
आरसीएम के अच्छे, सच्चे और ईमानदार सेवकोँ के और कितने इम्तिहान अभी बाकी हैँ. कुछ समझ मेँ नहीँ आ रहा.
कल रात पंजाब मेँ मेरे छोटे भाई RAJAN BILGA के PUC मेँ चोरी हो गई. PUC मेँ चोरी करने लायक सामान बचा नहीँ था. इस लिये चोर Computer उठाकर ले गये.
पिछले 10 महीनोँ मेँ PUC वालोँ पे क्या गुज़री है, ये हम सब जानते हैँ. उनके हालात जीने लायक नहीँ थे. फिर भी मेरा भाई अपने हालात से भी लड़ता रहा और सरकार से भी ल
ड़ता रहा. वोह आरसीएम के हर आंदोलन मेँ शामिल रहा. वोह आरसीएम के फिर चालू होने से बहुत ख़ुश था और पक्के बिल बनाने के लिये बहुत बेचैन था. मैँ जानता हूँ कि अब उसके लिये नया Computer लेना कितना मुश्किल है, लेकिन वोह हार मानने वाला नहीँ है. वोह हर हाल मेँ लड़ना जानता है. इस लिये मैँ उसको सलाम करता हूँ.
सिर्फ उसके कारण मैँ आरसीएम मेँ आया और पिछले 10 महीने से मैँ किसी न किसी रूप मेँ आरसीएम की लड़ाई मेँ शामिल रहा. मैँ पिछले आठ साल से जो काम कर रहा था, उसको छोड़कर जयपुर आंदोलन मेँ क़रीब 100 दिन रहा और आर्थिक रूप से ज़ीरो हो गया.
यहाँ ये सब लिखने का एक ही मक़सद है कि हम सबने आरसीएम के लिये बहुत क़ुर्बानियाँ दी हैँ. हमने आरसीएम को फिर शुरू करने के लिये बहुत-बहुत क़ीमत चुकाई है. अब RCDWA के ज़रिये आरसीएम हमारा है. RCDWA मतलब कि हम लोग.
अब कुछ ही बड़े लीडरोँ के लिये तालियाँ और चापलूसी बंद होनी चाहिये. अब हम लाखोँ आरसीएम सेवक ज़िंदाबाद हैँ, अब हमेँ सिर्फ हमारा RCM और RCDWA ज़िंदाबाद ही बोलना चाहिये.
मेरे छोटे भाई RAJAN BILGA जैसे जितने भी आरसीएम सेवक हैँ, मैँ उन सभी को दिल से सलाम करता हूँ…
VIJAY RCM…