Tuesday, December 4, 2012

आयुर्वेद की अनदेखी


"घर का जोगी जोगड़ा, बाहर का जोगी सिद्ध" - आजकल हम पर यह कहावत फिट हो रही है । नए-नए महंगे अस्पताल, क्लीनिक और नर्सिंग होम खुल रहे हैं पर आयुर्वेद पर न तो सरकार ज्यादा ध्यान दे रही है और न ही कोई इसमें खास investment कर रह
ा है । फिर भी सच्चाई यही है कि एक अरब से ज्यादा आबादी वाले हमारे देश में 80 प्रतिशत जनता अपने परम्परागत तरीकों पर ही निर्भर है । देश भर में आयुर्विज्ञान की शिक्
षा के लिए एलोपैथिक मैडिकल कालेजों को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है और आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धतियों की लगातार उपेक्षा हो रही है ।
धन्वन्तरि, चरक, सुश्रुत और शारंगधर जैसे भारतीय ऋषियों ने उस समय आयुर्वैदिक चिकित्सा पद्धति का विकास किया था जब दुनियां में कहीं भी रोग चिकित्सा थी ही नहीं । आज भी आधुनिक विज्ञान सुश्रुत की शल्यक्रिया और चरक की औषधि की उपेक्षा नहीं कर सकता पर जब से बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने दवाओं का अपना कारोबार शुरु किया है तब से एक सोची-समझी रणनीति के तहत अन्य पद्धतियों के खिलाफ माहौल बनाया जाने लगा है । देश की दवा आवश्यकता का 85 प्रतिशत हिस्सा विदेशी कंपनियां पूरा कर रही हैं, इसलिए वे नहीं चाहतीं कि उनके कारोबार में किसी तरह से कोई कमी आए । सभी मानते हैं कि कोई भी एलोपैथिक दवा ऐसी नहीं है जिसका कोई हानिकारक प्रभाव (side effect) न हो । इस कारण जब से आयुर्वैदिक दवाइयों की मांग दुनियां भर में बढ़ने लगी तो बड़ी कंपनियों को खतरा महसूस होने लगा । कुछ समय पहले यह प्रचार किया गया कि आयुर्वैदिक दवाओं में जानवरों की हड्डियों की मिलावट की जाती है । बाबा रामदेव की योगशिक्षा और आयुर्वेद के प्रचार के कारण भारत में कुछ समय से बड़ी कंपनियों को कुछ घाटा नजर आया है और वे दुष्प्रचार के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं ।
आयुर्वेद और बजट
स्वामी रामदेव जी के अनुसार स्वास्थ्य के लिए बजट में तीस हज़ार सात सौ दो करोड़ रुपये रखे गए है . इसमें से ९६.४ % एलोपेथी के लिए है और सिर्फ ३.६ % अन्य चिकित्सा पद्धतियों जैसे यूनानी , होमीयोपेथी , एक्यूप्रेशर, नेचरोपेथी जिनमे से एक आयुर्वेद भी है .अर्थात ११७८ करोड़ रुपये अन्य चिकित्सा पद्धतियों के लिए है .ये प्रति व्यक्ति ९ रुपये ७ पैसे प्रति वर्ष बैठता है. एक दिन का बजट हुआ ६.७५ पै
सा ; जिसमे से सिर्फ १.७५ पैसा ही आम आदमी तक पहुँच पाटा है क्योंकि बाकी का घोटालों और अस्पतालों की सरकारी सहायता में खर्च हो जाता है .इससे यह पता चलता है की हमारे देश की सरकार हमारे देश के करोडो वर्ष पुराने चिकित्सा विज्ञान के बारे में क्या सोचती है . जो व्यक्ति आयुर्वेद के लिए कार्य कर रहा है उसको भी सताने में ये पीछे नहीं रहती


आयुर्वेद में 90 प्रतिशत दवायें चूर्ण, गोली, आसव, अरिष्ट, अवलेह, कैप्सूल आदि के रूप में दी जाती हैं, जो जड़ी-बूटियों से तैयार की जाती हैं, केवल 10 प्रतिशत दवाएं भस्मों के रूप में दी जाती हैं, जिनमें अधिकतर मिनरल व धातुओं से बनती हैं । केवल एक प्रतिशत भस्में ऐसी होती हैं जिनका सम्बन्ध जानवरों से होता है, लेकिन इनमें भी जानवरों की हड्डियों का प्रयोग बिल्कुल नहीं होता । प्रवाल, मुक्ता, शंख आदि भस्मों में बेशक कौड़ियों, शंखों या मोतियों का प्रयोग किया जाता है, मगर इनमें से जानवर निकल चुके होते हैं ।

आयुर्वेद की अवनति के जिम्मेदार कुछ वे लोग भी हैं जो आयुर्वेद की नकली दवाइयां बनाते हैं, जिनको महंगे दामों पर बेचा जाता है और मरीजों को फायदा नहीं होता । सहारनपुर में कितने ही कारखाने हैं जो नकली शहद बनाते हैं, जिसकी पहचान करनी भी मुश्किल है । पर इसमें दोष आयुर्वेद का नहीं, हमारे यहां की व्यवस्था का है । एलोपैथिक दवाइयां भी नकली बनाई जा रही हैं और लोगों को ठगा जा रहा है ।

WHO का 95 प्रतिशत बजट पाश्चात्य चिकित्सा पद्धति की योजनाओं पर खर्च होता है, उनके इस ढांचे को तो समझा जा सकता है क्योंकि उनके बजट का ज्यादातर हिस्सा पश्चिमी देश उठाते हैं । पर हमारे देश में ही अपनी सरकार द्वारा आयुर्वेद की उपेक्षा समझ से परे है । आज हमारे से ज्यादा चीन भी आयुर्वैदिक औषधियों के विकास और कारोबार में जुटा हुआ है । आज किसी भी तरह का ज्ञान समृद्धि लाता है पर हम अपने स्रोतों की ही उपेक्षा कर रहे हैं ।