Monday, November 5, 2012

30 OCT 2012 LETEST NEWS ABOUT RCM

आरसीएम ने शुरू किया भुगतान

Courtesy: Dainik Lokjeevan, Bhilwara – 30 October 2012

भीलवाड़ा। आरसीएम ने अपने डीलरों और रिटेलर को भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले दस माह से भुगतान अटके हुए थे।
आरसीएम के संचालक त्रिलोकचंद छाबड़ा ने बताया कि कम्पनी के देश भर के डीलर और रिटेलरों का बकाया भुगतान देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है और कई डीलरों को भुगतान भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कम्पनी गाइड लाईन के अनुसार जल्द शुरू की जाएगी और उसे देश भर में कम्पनी के उत्पाद उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो जायेंगे।