Sunday, October 28, 2012

29 AUG 2012- 113 TH DAY RCM ANDOLAN AT JAIPUR

29 AUG 2012: RCDWA PROTEST IN JAIPUR - 113th DAY











Courtesy: TheBhaskar News – 28 August 2012

भारत की एक बड़ी सामाजिक समस्या बनती जा रहीं फर्जी एमएलएम और चिटफंड कंपनियों का मामला एक बार फिर लोकसभा में उछाला गया। एक सवाल के जबाव में कंपनी मामलों के राज्य मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार फिलहाल 87 कंपनियों की जांच कर रही है एवं शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।


कंपनी मामलों के राज्यमंत्री आरएनपी सिंह ने लोकसभा में एक सवाल के जबाव में जानकारी दी कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज एवं उसकी क्षेत्रीय इकाईयां भारत की 87 एमएलएम एवं चिटफंड कंपनियों की जांच कर रहीं हैं जिनके बारे में संदेह है कि वे मनीसकरुलेशन एवं चिटफंड कारोबार में जुटी हुई हैं।


उन्होंने बताया कि संबंधित कंपनियों के आय व्यय को पूरी तरह से ऑडिट किया जा रहा है एवं यह पता लगाया जा रहा है कि आय के स्त्रोत क्या हैं एवं किस आधार पर व्यय किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई बिन्दुओं पर जांच की प्रक्रिया जारी है।


कुल मिलाकर अब फर्जी कंपनियां चलाना और मुश्किल होता जा रहा है और एमएलएम इंडस्ट्री के लिए यह एक अच्छी खबर है।




आप सब वास्तव में चाहते है कि MLM का क़ानून बने तो…


Courtesy: TheBhaskar News – 29 August 2012

Dear Sir, मेरे प्यारे दोस्तों, ज्यादा टेन्सन लेने की जरूरत नहीं है आपको.यदि आप सब वास्तव में चाहते है कि MLM का क़ानून बने… तो कम से कम आज से भी सभी लोग मिलकर जयपुर आन्दोलन को और मजबूत बनाये.


हमें सिर्फ राजस्थान सरकार से गाइड-लाइन नहीं भारत सरकार से MLM का कानून चाहिए…. विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है… आपस में कुछ भी करने से कोई फायदा नहीं है, बल्कि हम सब मिलकर भारत सरकार पर दबाव बनाये कि MLM का क़ानून जल्दी दे जिससे इस इंडस्ट्री को सुचारू-रूप से चलाया जा सके….. क्या आप सभी भारत वासी इस क़ानून के लिए तैयार हैं…..??? यदि हाँ तो जयपुर पहुचकर अपना समर्थन ज्यादा से ज्यादा संख्या में दें…..


धन्यवाद!!… Thanks….!!!
जय हिंद.! जय भारत.!


Thanks,
Awadhesh Kr.Singh
varanasi,u.p.,India