





Courtesy: TheBhaskar News – 28 August 2012
भारत की एक बड़ी सामाजिक समस्या बनती जा रहीं फर्जी एमएलएम और चिटफंड कंपनियों का मामला एक बार फिर लोकसभा में उछाला गया। एक सवाल के जबाव में कंपनी मामलों के राज्य मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार फिलहाल 87 कंपनियों की जांच कर रही है एवं शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कंपनी मामलों के राज्यमंत्री आरएनपी सिंह ने लोकसभा में एक सवाल के जबाव में जानकारी दी कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज एवं उसकी क्षेत्रीय इकाईयां भारत की 87 एमएलएम एवं चिटफंड कंपनियों की जांच कर रहीं हैं जिनके बारे में संदेह है कि वे मनीसकरुलेशन एवं चिटफंड कारोबार में जुटी हुई हैं।
उन्होंने बताया कि संबंधित कंपनियों के आय व्यय को पूरी तरह से ऑडिट किया जा रहा है एवं यह पता लगाया जा रहा है कि आय के स्त्रोत क्या हैं एवं किस आधार पर व्यय किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई बिन्दुओं पर जांच की प्रक्रिया जारी है।
कुल मिलाकर अब फर्जी कंपनियां चलाना और मुश्किल होता जा रहा है और एमएलएम इंडस्ट्री के लिए यह एक अच्छी खबर है।
आप सब वास्तव में चाहते है कि MLM का क़ानून बने तो…
Courtesy: TheBhaskar News – 29 August 2012