
आर .सी .एम वर्ल्ड में साफ़ सफाई चल रही है,कई प्रोडक्शन यूनिट फिर चालू हो चुकी है सभी तैयारियां जोरों से चल रही है .अभी पहली प्राथमिकता पि .यु .सी .की बिलिंग चालू करवाने की है जिसमे कुछ क़ानूनी प्रक्रियाएं हैं वो जल्द से जल्द हो जाये इसमे कंपनी के सभी लोग और सभी जिम्मेदार साथी लगे हुए हैं। टी सी जी पूरी जिम्मेदारी के साथ बिना एक भी पल व्यर्थ गंवाए प्रयासरत हैं की सभी को उनका हक जल्द से जल्द मिले। समय
अपने हाथ में नहीं है मगर कोशिश है की 6-7 दिनों में बिलिंग चालू हो जाये
Q . अभी हमारी जिम्मेदारी क्या है
ANS .हमारा काम
1) सभी पि . यु .सी .शौपिंग पॉइंट एवं बाज़ार से संपर्क बनायें उन्हें बताएं कंपनी उनके हित के लिए भी गंभीरता से विचार कर रही है कुछ न कुछ उनके लिए पहले से बेहतर होगा . और ये भी बताएं की इतने संघर्ष के साथ ये जीत मिली है इसमे उन्होंने भी धैर्य रखकर हमारा बहुत साथ दिया है अब हम सब उनके साथ हैं
2)बिलिंग चालू होते ही सभी कच्चे बिलों को ढूंढ़ ढूंड कर पक्का करने में उनका साथ दें
3)सभी डाउनलाइन से संपर्क बनाना शुरू कर दें
शुभकामनायें
जय आर .सी .एम
170din bad Himachal me rcm andolankario or krantikario ka shimla me gramjosh me swagat

