
खाता संचालन की अनुमति मिली
Courtesy: Rajasthan Patrika, Jodhpur – 17 Aug 2012
जोधपुर।राजस्थान उच्च न्यायालय ने आरसीएम सहित अन्य पांच कम्पनियों को अपने बैंक खातों के संचालन की अंतरिम तौर पर अनुमति दे दी है। चिटफण्ड कम्पनियों पर एक साथ हुई कार्रवाई के बाद इन कम्पनियों के खाते फ्रीज कर दिए गए थे। अदालत में आरसीएम, अभिनव गोल्ड, साजन ज्वैलर्स, सर्वोदय व स्टार नेट कम्पनी की ओर से अलग-अलग प्रार्थना पत्र दायर किए थे। इस पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश जी.के. व्यास ने पुलिस द्वारा बैंक खाते सीज करने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी। प्रकरण की अगली सुनवाई तीन सितम्बर को होगी।



